कोरियोग्राफर ऋतिक शुक्ला के जीवन पर आधारित है एलमब
कोरियोग्राफर बनकर जिले का नाम रोशन करने वाले ऋतिक शुक्ला मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने के बावजूद उनके हौसलों में कमी नहीं आयी और उन्होने अपने जीवन पर आधारित एक नया एलबम ‘‘ऋतिक एक संघर्ष’’ में कड़ी मेहनत करके उसे लांच कर दिया।
लांचिंग होते ही एलबम ने यू-ट्यूब पर धूम मचा रही है।
दिनों दिन व्यूवर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
जिससे ऋतिक के हौसलों में पंख लग गये हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh2EflTCjQNHGbEpFl1iokUE1zCMr066fYEOfPvNMqBYytFcOyCGc2VRkI3Cdfct9g6ZDzgYDLMScdmcJDe0iJc2rkamsaKM7Z8qHp91RkwUenJye7__AbIs57xdo5yuclS8bFDgj3WFEY/s280/2.jpg) |
लांचिंग के दौरान कोरियोग्राफर ऋतिक शुक्ला व साथी कलाकार। |
बताते चलें कि एक साधारण परिवार में जन्में ऋतिक शुक्ला ने अपने कैरियर की शुरूआत कोरियोग्राफर के क्षेत्र से की थी।
मुम्बई मायानगरी पहुंचकर उन्होने कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया था।
लेकिन अचानक दो वर्ष पूर्व वह मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये और लगभग दो सालों तक उनका उपचार लगातार चलता रहा। घर पर रहने के बावजूद उनके हौसले पस्त नहीं हुए और उन्होने कोरियोग्राफर के क्षेत्र में फिर से काम करने का मन बनाया और अपने सहयोगी कलाकारों के साथ अपने जीवन पर आधारित एलबम ‘‘ऋतिक एक संघर्ष’’ की शूटिंग करके उसे पूरा किया और यू-ट्यूब पर लांचिंग की।
लांचिंग होते ही एलबम ने धूम मचा दी।
कोरियोग्राफर ऋतिक शुक्ला ने एक बार फिर से जनपद का नाम रोशन करने का काम किया।
कहते हैं कि यदि इंसान में हौसला हो तो वह क्या नहीं कर सकता। यह लाइनें ऋतिक शुक्ला पर बिल्कुल फिट बैठती हैं।
इस बात पर जब कोरियोग्राफर श्री शुक्ला से बात की गयी तो उन्होने बताया कि एलबम ने लांच होते ही धूम मचा दी है।
दिनों दिन व्यूयर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
जिससे उन्हें फिर से हौसला मिला है।
उन्होने बताया कि एलबम उनके जीवन पर आधारित है।
उन्होने बताया कि अभी भी वह पूरी तरह से स्वस्थ नही है इसके बावजूद उनके हौसले पस्त नहीं हुए हैं।
उन्होने कहा कि पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद वह जल्द ही जनता के बीच एक नई भोजपुरी फीचर फिल्म लेकर आयेंगे।
इसके लिए उन्होने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
कई भोजपुरी कलाकारों से उनकी बातचीत चल रही है।
लोगों का प्यार व आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो शीघ्र ही वह नई भोजपुरी फिल्म लाकर एक बार फिर लोगों को अचंभित करने का काम करेंगे।