Sunday, 29 May 2016

किशान महापंचायत में दिनांक 01/06/2016 को असोथर मंडी में अधिक से अधिक लोग पहुचे

असोथर कस्बा सहित सभी क्षेत्र वासियो के नौजवान,किसान,ब्यापारी,युवा साथी गण एक जून 2016 को होने वाली किसान महापंचायत मे बढचढ कर हिस्सा ले ताकि जिले के डीएम को यह अहसास हो कि बहुत बडे जन समुदाय को समस्या है और एकता की मिशाल देख कर आप लोगो की सबसे बडी समस्या गाजीपुर से बायां असोथर बिजयीपुर मार्ग जल्द ही बनने लगे,सूखा राहत का पैसा भी खातो मे आने लगे,आदि समस्याओ का निष्कर्ष हो सके।

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment