Tuesday, 17 May 2016

Motemhadevn mandir me अश्वस्थामा पूजा करने आते है

मोटेमहादेवन मंदिर का इतिहास
★★★★★★★★★★★

उत्तर प्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के असोथर कस्बे में  प्रचलित मोटेमहादेवन मूर्ति में आज भी अश्वस्थामा  आज भी पूजा करने आते है यह प्रमाण आज भी  मंदिर के पूजी हुई मूर्ति से मिलती है। मंदिर का उड्गम कब हुवा यह स्पस्थ नही है ।लेकिन मान्यता यह है की आदिकाल से अदभुत शिवलिंग अश्वस्थमपुरी (असोथर) में इस्थापित है,बताते है की जयपुर के राजा शिव मंदिर का महत्तम सुनने के बाद ऊँटो से धन भेजकर मंदिर का निर्माण करवाया था,मान्यता है की सच्चे मन से जो भी मंदिर में मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना खुद भोले बाबा पूरी करते है।
सावन माह और शिवरात्री में शिवभक्तो की भीड़ जुटती है.जहा लोग पूजा अर्चना से जलाभिषेक करते है
शिवभक्तो का मानना है की शिवलिंग ईशान कोण की ओर झुकी है,जो बाबा विश्वनाथ (काशी) के ओर झुकी है और हमेशा पूजी हुई मिलती है।.
ऐसा मानते है की अश्वस्थामा सफ़ेद घोड़े में सवार होकर पूजा के लिए मोटेमहादेवन मंदिर आते है
असोथर क़स्बा वर्तमान में इस्थापित  अश्वथामा मंदिर के पास है
यह पुराना सच है की मोटेमहादेवन मंदिर के पास तालाब था गाँव के कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे,उन्होंने झाड़ियो में शिवलिंग को देखा था।
जानकारी होने पर गाँव के कुछ लोग शिवलिंग को खोदाने की कोशिश की लेकिन शिवलिंग का निचला हिस्सा नही मिला।सफलता न मिलने पर लोगो ने शिवलिंग की पूजा करना शुरू कर दी।
बताते है की एक बार राजा जयपुर बीमार हो गये थे कई स्टेट के वैद्य इलाज के लिए गये थे। अशोथर स्टेट से  वैद्य जोरावर महाराज गये थे। जयपुर जाने से पहले वैद्य मोटेमहादेवन मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी और असोथर स्टेट की लाज बचाने की विनती की थी बताते है सारे वैद्य राजा जयपुर का इलाज करने  में असफल हो गये थे लेकिन जोरावर महाराज का इलाज करते ही स्वस्थ हो गये । तब लोगो को आश्चर्य हुवा। उन्होंने इलाज के बारे में वैद्य महाराज से जानकारी ली।
तब उन्होंने मोटेमहादेवन मंदिर का महत्त्व राजा के दरबार में बताया था। राजा जयपुर ने वैद्य के साथ ऊँटो में धन भेजकर मंदिर का निर्माण करवाया था।
कुछ पूर्वजो का कहना है की जो मूर्ति असोथर में है उस तरह की मूर्ति पुरे उत्तर प्रदेश राज्य में भी नही है ।
मंदिर में जो भी सच्चे मन से कुछ भी मांगता है उसे भोले बाबा  उसकी मनोकामना पूरी करते है
★★★★★★★★★★★

Abhishar Vikram Singh
9151223414,8953666983
abhisharvikram100@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment