Thursday, 9 June 2016

दवाइयो से सावधान expire दवाई बेचते है मेडिकल स्टोर वाले

नमस्कार
बन्धुवों
आपको सभी को ज्ञात कराना चाहता हूँ की अपने असोथर कस्बे में कुछ मेडिकल स्टोर में
एक्सपायर डेट की दवाये दी जा रही है ।
तो सभी लोग अपने निकटतम लोगो को जानकारी कराये ।
की दवा लेते वक़्त दवा किस तारीख और सन् में बनी है और उसकी अधिकतम वैधता देख कर ही ले अगर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा दवा लिखी गयी है तो लेने के पश्चात उसी डॉक्टर को उन दवा को दिखा अवश्य ले ।

मलेरिया रोग की दवा अवश्य चेक करे क्यू की इसी पे शिकायत मिली है हमको ।
धोखे से दी गयी है ।
इसलिए माफ़ किया इस बार
वर्ना
मेडिकल मालिक की बैंड
बजना तय था मेरे द्वारा
गलती मानते हुवे उसने दवा वापिस की और सभी उस एक्सपायर दवा को फेका गया नहर में ।

पोस्ट शेयर कर सकते है सभी अपने ग्रुपो और पर्सनल में ।

क्यू की सही जानकारी ।
रहे दूर बीमारी
जीवन अनमोल
है
🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment