जैसा कि आपको पता है कि चुनावी समय चल रहा है..
आगामी 23 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिये सभी पार्टियाँ अपने सार्थियो को मैदान में भेज चुकी हैं.
किसी ने टिकट न मिलने पर दल बदल लिया.
तो किसी ने बड़ी रकम अदा कर टिकट हथिया लिया.
कुछ महान रणनीति कारों के चूल्हे गरम हो गये हैं.
कोई गठबन्धन के दम पर हुँकार भर रहा है तो कोई दलित सवर्ण एकता की हिलोरे मार रहा है.
इन सब उठा पटक के बीच भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी के रूप में आपके सामने विकाश गुप्ता को उतारा है.
जिनके टिकट तय होने के बाद तमाम प्रतिद्वन्दियों के बीच सियासी भूचाल सा आ गया है.
पद लोलुप दावेदार टिकट न मिलने के कारण सारे संस्कारों और सिद्धान्तों को ताक पर रखते हुये अन्दरूनी कलह मचानी शुरू कर दी है.
जल्द ही कुछ जनता के सच्चे सेवक भी निर्दलीय के रूप में दिखेंगे.
जिनकी फंडिग की भी अच्छी व उचित व्यवस्था की जायेगी.
सिर्फ एक जाति विशेष के वोट काटने की कीमत तय होते ही उनके पिंजरे खोल कर मैदान में उतार दिया जायेगा.
इन सबका लाभ फिर से वही व्यक्ति पा सकता है जिनके इशारों पर ऐसे लोग हुँकार भर रहे हैं.
कोई गठबन्धन का दम भर रहा है तो किसी के समीकरण में दलित सवर्ण एकता दिख रही है.
मतदाता बन्धुओ.
अपने मत का प्रयोग करने से पहले हजार दफा सोंच लेना.
एक मोदी को हराने के लिये सपा बसपा और कांग्रेश हर हद पार कर सकती हैं और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सपा कांग्रेश गठबन्धन है..
वहीं दूसरी तरफ सख्त कानून का दम भरने वाली बसपा मुखिया मायावती ने भी पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को टिकट देकर यह भ्रम भी तोड़ दिया है.
अयाह शाह से भाजपा प्रत्यासी विकाश गुप्ता उर्फ बब्लू को जातिवाद क्षेत्रवाद से हट कर वोट दें.
हमारा नारा था प्रत्यासी सिर्फ कमल का फूल.
आप पार्टी से जुड़े हैं व्यक्ति विशेष की पैरवी मत करिये.
अगर इस बार आपको विकाश चाहिये तो कमल पर मतदान करें.
वरना 20 साल वाले अब भी आपका खून पीने के लिये तैयार खड़े हैं.
दहसत गर्दी नही चलेगी
अमन चैन का शासन होगा
जेल के अन्दर गुण्डे होंगे
ऐसा सख्त प्रशासन होगा.
साथ आयें
सरकार बनायें.
"अबकी बार भाजपा सरकार"
'जय श्री राम'
No comments:
Post a Comment
Thank you For Comment