Wednesday, 25 January 2017

50,000 रुपये से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन पर लग सकता है टैक्स!

हो सकता है कि देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और डिडिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन और एटीएम से कैश निकालने पर आपको टैक्स देना पड़े।

डिजिटल भुगतान पर बनाई गई मुख्यमंत्रियों की कमिटी ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में 50,000 रुपये से ज्यादा नकद लेनदेन पर टैक्स लगाने की सिफारिश की है।

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ढेरों सिफारिशें की हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर बैंकों द्वारा लिए जाने वाले टैक्स को हटाए जाने, आय के तय अनुपात में डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहकों को टैक्स वापसी और स्मार्टफोन पर 1000 रुपये की छूट दिए जाने की सिफारिशें शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment