Monday, 23 January 2017

दुश्मनों को नाको चने चबा देगा 'तेजस', गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी ताकत

'तेजस' नाम है दुश्मनों पर कहर बनकर टूटने वाले नए लड़ाकू विमान का.

इस विमान ने 2001 में पहली प्रोटोटाइप उड़ान भरी और तब से लेकर आज दो हजार घंटे से ज्यादा ये उड़ान भर चुका है लेकिन अभी तक इसका रिकार्ड अव्वल है.

दुश्मन पर हमला करने इसमें हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइल लगी है तो जमीन पर निशाने लगाने के लिये आधुनिक लेजर गाइडेड बम लगे हुए है.

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment