Tuesday, 31 January 2017

ब्रेकिंग फतेहपुर - क्षेत्र में विकास ना कराने से नाराज ग्रामीणों ने (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) वर्तमान विधायक को खदेड़ा सूत्रों के हवाले से ख़बर

विजयीपुर - फतेहपुर _जनपद की 241 अयाह शाह विधानसभा के विजयीपुर विकासखंड के ग्राम नरैनी में नरैनी बाजार में विधायक अयोध्या पाल द्वारा एक ग्रामीण बैठक का आयोजन किया गया था , दोपहर में विधायक के पहुँचते ही काफी बैठक स्थल में पहुँच चुके थे , स्थानीय ग्रामीणों के कथनानुसार क्षेत्र से चार बार से बसपा सरकार में  उत्तऱप्रदेश सरकार के पूर्व खेल मंत्री व  वर्तमान विधायक अयोध्या पाल से क्षेत्र में विकास न कराने से  जिले की जर्जर  गाजीपुर विजयीपुर मार्ग , नहरो में पर्याप्त पानी न मिलना आदि समस्याओं से जूझ रहे  लोगों की नाराजगी का गुस्सा विधायक पर फूट पड़ा , और विधायक को ग्रामीणो ने जम कर खरी खोटी सुनाई व नरैनी बाजार में बैठक से खदेड़ दिया उसके तुरन्त बाद विधायक जी को मौके से जाने से मजबूर होना पड़ा_
_हालांकि पुरे घटनाक्रम की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुईं हैं पुरे मामले पर हमारी एनडी न्यूज़ टीम ने थाना किशनपुर थानाध्यक्ष से वार्तालाप की तो उन्होंने ने बताया की हमारे यहाँ फिलहाल कोई ऐसी घटनाक्रम की शिकायत या सूचना अभी तक नहीं मिली  हैं_

ग्रामीणों का कहना हैं की गाजीपुर विजयीपुर मार्ग की दुर्दशा अब भी जस की तस,शासन नहीं ले रहा सुध

_तमाम विरोध प्रदर्शन व चक्काजाम आंदोलन के बाद भी गाजीपुर विजयीपुर मार्ग की दशा अब तक नहीं सुधरी है।_
_ऐसे में सड़क पर आवागमन करने में लोगों को खासी परेशानी होती है।_
_जर्जर और खस्ताहाल सड़क को बनवाने के लिए व्यवसायी सहित कस्बेवासियों ने रोड जाम आदि कर दर्जनों बार विरोध जताया था,_
_लेकिन आंदोलनो व प्रदर्शनो का असर अब तक नजर नहीं आ रहा है। सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।_
_मौजूदा समय में सड़क की दुर्दशा और बदत्तर हो गई है।_
_स्थानीय लोग व क्षेत्रवासियों ने जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होने से लोगों में चर्चा होने लगी थी कि इस बार गाजीपुर विजयीपुर मार्ग का निर्माण कार्य हो ही जाएगा।_
_लेकिन निर्माण कार्य के नाम पर सिर्फ लीपापोती ही की जा रही है। विगत 5 वर्षों से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क में आवाजाही असोथर कस्बे , नरैनी , विजयीपुर सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क की इतनी दुर्दशा होने के बाद भी सरकार व जिला प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है।_
_पिछले दिनों सड़क के लिए आंदोलन कर रहे लोगों ने असोथर थाना क्षेत्र के बेसडी ग्राम व् असोथर कस्बे के झाल तिराहे पर रोड में आर्थिक नाकेबंदी करते हुए पूर्णतः सड़क जाम कर दिया था।_

उखड़ चुकी सड़क से उड़ रही धूल बड़े बड़े गड्ढो से होती ज्यादा परेशानी

_सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे व धूल से असोथर क्षेत्र के निवासी ज्यादा परेशान हैं।_
_भारी वाहनों के आवाजाही से धूल के गुबार लोगों के सेहत पर भी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत से अनजान तो कोई नहीं है।_

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment