इस साल गणतंत्र दिवस परेड में यूएई देश का मार्चिंग दस्ता भी हिस्सा ले रहा है।
करीब डेढ सौ जवानों का ये दस्ता राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है और राजपथ पर रिहर्सल शुरू कर दिया है।
यानि इस साल देश की ताकत का जो नमूना राजपथ पर देखने को मिलेगा, उसमें टी-90 टैंक, बीएमपी मशीन, आकाश और ब्रहमोस मिसाइल, सीबीआरएन (कैमिकल,बाईलोजिकल, रेडियोलोजकल और न्युकिलर रेडिएशन) डिटेक्शन मशीन के साथ साथ धनुष तोप भी जुड़ गई है।
No comments:
Post a Comment
Thank you For Comment