महाराणा प्रताप जी की जयंती दिवस विशेष पर आज दिनांक नव मई दिन मंगलवार 2017 को महाराणा प्रताप के 477 वर्ष पूरे होंने पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष का आयोजन प्रवीण सिह {पत्रकार हिंदुस्तान समाचार पत्र} द्वारा आहूत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री बब्बू तिवारी जी ने किया व मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह चौहान जी थे।।
वक्ता आदित्य अग्निहोत्री ने वीर योध्या के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रमुख्य रूप से राघवेंद्र सिह, गोपू सिह,अभिषार विक्रम सिंह,शैलेश सिंह गौतम,सुघर सिह मुखिया,निर्भय सिह,उपेन्द्र विक्रम सिंह,पीयूष सिंह,निर्मल सिंह समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी लोगो ने सर्वसम्मिति से यह निर्णय लिया कि अगले वर्ष वीर योध्या की जयंती को भव्य रूप से मनाई जायगी।
Tuesday, 9 May 2017
जय जय राजपुताना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thank you For Comment