Tuesday, 11 July 2017

एक रुपये के सिक्का नहीं ले रहे दुकानदार असोथर (फतेहपुर)।

असोथर क्षेत्र के दुकानदार एक रुपये का छोटा वाला सिक्का नहीं ले रहे हैं। इससे दुकानदारों और ग्राहकों में आए दिन कहासुनी होती है।
असोथर कस्बा, बाबतारा, कठौता,हरनवा, असोथर बाजार और गाँव अंदर में दुकानदार यह कहकर कि एक रुपये का छोटा वाला सिक्का नहीं ले रहे है कि यह सिक्का चलन में नही है। अंकित,विपुल,अरुण,सौरभ आदि ने बताया कि एक रुपये का छोटा वाला सिक्का दुकानदार नही ले रहे हैं। कोई भी सामान खरीदने जाओ तो दुकानदार पहले यहीं कहता है कि सिक्का तो नहीं लिए हो। अगर सिक्का लिए हो तो सामान नहीं मिलेगा।
सिक्का अब चलन में नहीं है यह अफवाह किसने फैलाई है, इसकी जांच होनी चाहिए। मामले में कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए।
एक रुपये का सिक्का चलन में है। अगर कोई लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment