Thursday, 3 November 2016

श्रद्धांजलि

आज दिनांक 30_10-2016 को दीपावली के पावन पर्व पर असोथर ग्रामवासियों के द्वारा असोथर ब्लाक परिसर मे सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी ||
और सुधाकर अवस्थी जी के नेतृत्व मे "भारत माता की जय" का नारा लगाते हुऐ कैंडल मार्च भी निकाला गया इस अवसर पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, मण्डल महामंत्री राघवेंद्र सिंह ,आनन्दमान सिंह ,आदित्य अग्निहोत्री , प्रवीण सिंह ,रज्जन शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।
इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा शहीद हुये सैनिको की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई तथा घी के दिये जलाये गये और भारत माता की जय, हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद , के नारे लगाये गये।।
जिसमे बीजेपी युवा मोर्चा के 'अभिषार विक्रम सिंह' प्रतुल प्रताप सिंह , शैलेश सिंह , विकल्प सिंह ,शिवकुमार सिंह ,सूरज सिंह , पीयूष सिंह , अंकित सिंह , विक्रम सिंह, प्रभात सिंह, पीयूष तिवारी आदि युवा भी उपस्थित रहे।।
**अभिषार विक्रम सिंह**
गढ़ी असोथर , फतेहपुर
Mob-9151223414

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment