Thursday, 3 November 2016

फुर्सत के कुछ पल अपने पारिवारिक लोगो के साथ

कल गोवर्धन पूजा के अवसर पर अपने पारिवारिक लोगो के साथ।।
मेरे बाग़ में बड़े भाइयो के साथ मिलकर भोजन किया गया।।
खाने -पीने के बाद फुर्सत के कुछ पल साथ में चाचा अरिमर्दन सिंह , बड़े भाई कार्तिकेय सिंह, विक्रम सिंह, प्रतुल सिंह, सौरभ सिंह और भतीजे अंकित सिंह

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment