Tuesday, 3 January 2017

अपने 3G फोन में भी चलाएं Jio 4G सिम, ये है तरीका

टेक न्यूज:
रिलायंस की धमाकेदार जियो 4जी सर्विस की आज हर जगह चर्चा है. बावजूद इसके कई ऐसे लोग है जो अपने 3जी स्मार्टफोन के चलते इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे है. लेकिन कुछ ऐसे टेक टिप्स है जो आपके 3जी स्मार्टफोन में जियो 4 जी को चला देंगे. आइए जानते हैं इन्हें …….

3जी स्मार्टफोन में रिलायंस जियो सेवा के लिए आपके पास एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ओएस इससे अधिक साथ में ही मीडियाटेक चिपसेट का स्मार्टफोन में होना जरुरी है-

इसके बाद यूजर को एक MTK engineering मोड नाम की ऐप इन्स्टॉल करना होगा.

MTK इंजीनियरिंग मोड ऐप के द्दारा यूजर के स्मार्टफोन में कुछ एडवांस सेटिंग एड हो जाती है. ये सेंटिंग्स MTK इंजीनियरिंग मोड स्टार्ट के अंदर MTK सेटिंग मेनू में होती है. जिसे सर्विस मोड भी कहते है.

इस ऐप को ओपन करनें के बाद यूजर इसके इंजीनियरिंग मोड में जाकर मोबाइल स्पेसिफिक कोड को मेंशन करना होगा. इसके पश्चात MTK सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सिलेक्शन का विकल्प चुने. उसमें प्रिफर्ड नेटवर्क ऑप्शन का चयन करें. यहां नेटवर्क मोड में आपको अब जीएसएम और डब्ल्यूसीडीएमए के साथ 4जी लाइट नेटवर्क के ऑप्शन शो होगा. यहां 4जी सिलेक्ट करें. इस सेटिंग को सेव करनें के बाद स्मार्टफोन को रिस्टार्ट कर लें. अब फोन 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.

तो इन तरीकों से आप भी अपने 3जी स्मार्टफोन में रिलायंस जियो 4जी की सेवा का लाभ उठा सकते है.

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment