Tuesday, 3 January 2017

iPhone और एंड्रॉइड के इन हैंडसेट पर हमेशा के लिए बंद हुआ WhatsApp

इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर हुआ बंद :
WhatsApp जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर हमेशा के लिए बंद हुआ है उनमें Symbian, Windows 7.1, BlackBerry, Android 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। साथ ही, एप्पल के iOS 6 पर भी इस सर्विस को बंद कर दी गई है। यानी ऐसे यूजर्स जिनके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम है, वो अब कभी भी इन हैंडसेट पर WhatsApp नहीं चला सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment