Friday, 20 January 2017

7 फरवरी को हो सकती है बैंक हडताल, बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी

आने वाली 7 फरवरी को आपको बैंक के काम करने में दिक्कत हो सकती है। बैंक कर्मचारियां ने नोटबंदी की अवधि के दौरान लगाए गए अंकुशों को हटाने और भारतीय रिजर्व बैंक की स्वायत्तता को संरक्षित रखने की अपनी मांग के समर्थन में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा, ''ऐसी उम्मीद थी कि सरकार और रिजर्व बैंक बैंकों और जनता के सामने आ रही दिक्कतों को हल करने के लिए कदम उठाएंगे, लेकिन अभी भी नकदी संकट की स्थिति बनी हुई है।

यूनियनों की यह भी मांग है कि एक करोड़ रुपये या ज्यादा के कर्ज ना चुकाने वालों के के नाम प्रकाशित किए जाएं और डूबे कर्ज की वसूली के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment