अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने वाली साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं ने रक्षा एवं असैन्य परमाणु उर्जा संबंधों को और मज़बूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि ओबामा ने 'उनकी साझीदारी' के लिए शुक्रिया अदा करने और रक्षा, असैन्य परमाणु उर्जा और लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने समेत बाकी प्रयासों की समीक्षा के लिए मोदी से फोन पर बात की।
बताया है, ''दोनों नेताओं ने भारत को अमेरिका के एक बड़े रक्षा सहयोगी के तौर पर मान्यता देने और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने समेत साझी आर्थिक एवं सुरक्षा प्राथमिकताओं पर हुई प्रगति पर चर्चा की।''
No comments:
Post a Comment
Thank you For Comment