Thursday, 26 January 2017

शहीद हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना के वीर जवान शहीद हवलदार हंगपनदादा को मरणोपरांत शांतिकाल का सर्वोच्च सैनिक सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.

शहीद हंगपनदादा की पत्नी चासेंग लोवांग दादा ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों यह सम्मान स्वीकार किया.

इस हमले में हंगपन दादा के नेतृत्व में 13000 की फीट की ऊंचाई पर चार आतंकियों को ढेर कर दिया था.

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment