जनपद फतेहपुर के असोथर कस्बे के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे। ओले की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फूलदार फसले लाही ,चना , सरसो , मसूर , अलसी , अगैती बोएं गयी गेंहू की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
पिछले वर्ष भी हुई थी असोथर क्षेत्र में जमकर ओलावर्ष्टि , जिसमें गेहूं की फसल पूरी तरह चौपट हो गयी थी , और किसान सरकार से मुवावजे की आस लगाए ही रहा , कुछ एक कृषको को छोड़कर ज्यादातर किसानों को अब तक पिछले वर्ष हुई ओलावर्ष्टि का मुवावजा नही मिल सका हैं ।
आज शुक्रवार को दोपहर में अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया और 11 बजे अचानक ही तेज हवाओं के साथ नींबू के आकार के ओलों की बरसात होने लगी ,
15 मिनट तक चली सूखे ओलों की बरसात के बाद गरज व चमक के साथ तेज बारिश भी होने लगी।
वैसे ही असोथर कस्बे समेत सरकंडी , कौन्डर , मनावॉ तमाम इलाकों में फसल ख़राब होने से किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है।
No comments:
Post a Comment
Thank you For Comment