Friday, 27 January 2017

असोथर क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को पहुंचा नुकसान

जनपद फतेहपुर के असोथर कस्बे के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे। ओले की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फूलदार फसले लाही ,चना , सरसो , मसूर , अलसी , अगैती बोएं गयी गेंहू की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। 

पिछले वर्ष भी हुई थी असोथर क्षेत्र में जमकर ओलावर्ष्टि , जिसमें गेहूं की फसल पूरी तरह चौपट हो गयी थी , और किसान सरकार से मुवावजे की आस लगाए ही रहा , कुछ एक कृषको को छोड़कर ज्यादातर किसानों को अब तक पिछले वर्ष हुई ओलावर्ष्टि का मुवावजा नही मिल सका हैं ।
आज शुक्रवार को दोपहर में अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया और 11 बजे अचानक ही तेज हवाओं के साथ नींबू के आकार के ओलों की बरसात होने लगी ,
15 मिनट तक चली सूखे ओलों की बरसात के बाद गरज व चमक के साथ तेज बारिश भी होने लगी।
वैसे ही असोथर कस्बे समेत सरकंडी , कौन्डर , मनावॉ तमाम इलाकों में फसल ख़राब होने से किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है।

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment