Wednesday, 18 January 2017

निर्भया कांड : फांसी की सजा पा चुके दरिंदों को लग रहा है 'डर', बदली गई 'कालकोठरी'

दिल्ली के 16 दिसम्बर सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में फांसी की सजा पाये चार दोषियों में से दो को तिहाड़ जेल में एक अलग सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

सुनवायी के दौरान जेल अधिकारी ने कहा कि कैदियों को 16 दिसम्बर, 2012 घटना की बरसी के बाद एक अन्य सेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां कैमरे लगे हुए हैं।

पवन, अक्षय, विनय शर्मा और मुकेश को एक निचली अदालत ने 10 सितम्बर 2013 को 16 दिसम्बर 2012 सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में दोषी ठहराकर मौत की सजा सुनायी थी।

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment