22 साल से धोखा नाम से बनाए गए एक कार्टून में दिखाया गया है कि बीएमसी पर 22 साल के शिवसेना के शासन में किस तरह सड़कों पर पानी भरता रहा, सड़कें गड्ढों में बदल गई और कचरे के धुएं से लोगों का जीना मुश्किल हो गया।
कांग्रेस के फेसबुक पेज पर पड़े कार्टून में दिखाया गया है कि बीजेपी ने शिवसेना के शेर यानी उद्धव को चुटकी में दबा रखा है, वहीं एक दूसरे कार्टून में शिवसेना के शेर को दहाड़ते और बीजेपी का पसीना निकलते दिखाया गया है।
ऐसे में दोनों ही दलों का कोई नेता खुलकर नहीं बोल रहा लेकिन कार्टूनों के जरिए एक दूसरे पर हमले बोलने का क्रम जारी है।
No comments:
Post a Comment
Thank you For Comment