Monday, 4 September 2017

केंद्रीय मंत्रिपरिषद टीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
कार्मिक,लोक शिकायत एवं पेंशन ,परमाणु ऊर्जा विभाग.

                   ★-अंतरिक्ष विभाग-★
सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा सभी अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नही किये गये है।

                    ◆-कैबिनेट मंत्री-◆

●राजनाथ सिंह- ग्रह
●सुषमा स्वराज- विदेश
●अरुण जेटली- वित्त
●नितिन गडकरी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा सरंक्षण
●सुरेश प्रभु- वाणिज्य और उद्योग
●डीवी सदानंद गौड़ा- सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन
●उमा भारती- पेयजल और स्वच्छता
●राम विलास पासवान- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
●मेनका गांधी- महिला एवं बाल विकास
●अनंत कुमार- रसायन एवं उर्वरक, संसदीय कार्य
●रविशंकर प्रसाद- विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रद्योगिकी मंत्री
●जगत प्रकाश नड्डा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
●अशोक गजपति राजू पुसपति- नागरिक विमानन
●अनंत गीते- भारी उद्योग एवं लोक उद्यम
●हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
●नरेंद्र सिंह तोमर- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खनन
●चौधरी बिरेंदर सिंह-इस्पात मंत्रालय
●जुएल ओरम- जनजातीय मामले
●राधा मोहन सिंह- कृषि एवं कृषक कल्याण
●थावर चन्द गहलोत- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
●स्मृति ईरानी- वस्त्र, सुचना और प्रसारण
●डॉ. हर्ष वर्धन- विज्ञान एवं प्रद्योगिकी, भू विज्ञान, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
●प्रकाश जावेडकर- मानव संसाधन विकास
●धर्मेन्द्र प्रधान- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता
●पीयूष गोयल- रेलवे, कोयला
●निर्मला सीतारमण- रक्षा
●मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मामले

          ★-राज्यमंत्री {स्वतंत्र प्रभार}-★

●राव इन्द्रजीत सिंह- योजना का स्वतन्त्र प्रभार, साथ में रसायन एवं उर्वरक
●संतोष कुमार गंगवार- श्रम और रोजगार मंत्री
●श्रीपद येसो नाइक- आर्युवेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, आयुष (स्वतंत्र प्रभार)
●जितेंद्र सिंह- पूर्वोत्तर मामले के मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, साथ में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, (कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष)
●महेश शर्मा- संस्कृति मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, साथ में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
●गिरिराज सिंह- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
●मनोज सिन्हा- संचार मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, साथ में रेलवे
●कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर- युवा मामले और खेल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, साथ में सुचना-प्रसारण
●राज कुमार सिंह- बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा
●हरदीप सिंह पूरी- आवास और शहरी मामले
●अल्फोंस कन्ननाथनम- पर्यटन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, साथ में इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रद्योगिकी

                       ★-राज्यमंत्री-★

●विजय गोयल- संसदीय कार्य, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन
●राधाकृष्णन पी.- वित्त, जहाजरानी
●एस. एस. अहलुवालिया- पेयजल और स्वच्छता
●रमेश चंदप्पा- पेयजल और स्वच्छता
●रामदास अठावले- समाजिक न्याय और अधिकारिता
●विष्णु देव साई- इस्पात मंत्रालय
●राम कृपाल यादव- ग्रामीण विकास
●हंसराज अहीर- ग्रह
●हरिभाई चौधरी- खनन कोयला
●राजेन गोहैन- रेलवे
●जनरल वी. के. सिंह- विदेश मामले
●पुरषोत्तम रुपाला-कृषि एवं कृषक कल्याण, पंचायती राज
●कृष्ण पाल- सामाजिक न्याय और अधिकारिता
●जसवंत सिंह सुमनभाई भभोर- जनजातीय मामले
●शिव प्रताप शुक्ल-वित्त
●अश्वनी कुमार चौबे- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
●उपेंद्र कुशवाहा- मानव संसाधन विकास
●किरण रिजिजु- ग्रह
●वीरेंद्र कुमार- महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक मामले
●अनंत कुमार हेगड़े- कौशल विकास और उद्यमिता
●एम जे अकबर- विदेश मामले
●साध्वी निरंजन ज्योति- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
●वाई. एस. चौधरी- विज्ञान और प्रद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान
●जयंत सिन्हा- नागरिक उड्डयन
●बाबुल सुप्रियो- भारी उद्योग एवं लोक उद्यम
●विजय सांपला- समाजिक न्याय और अधिकारिता
●अर्जुन राम मेघवाल-संसदीय कार्य, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प
●अजय टम्टा- वस्त्र
●कृष्णा राज- कृषि एवं कृषक कल्याण
●मनसुख एल. मनडावीया- सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, रसायन एवं उर्वरक
●अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
●सी. आर. चौधरी- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, वाणिज्य एवं उद्योग
●पी. पी. चौधरी- विधि एवं न्याय, कार्पोरेट मामले
●सुभाष रामराव भामरे- रक्षा
●गजेन्द्र सिंह शेखावत- कृषि और कृषक कल्याण
●सत्यपाल सिंह- मानव संसाधन विकास, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प

No comments:

Post a Comment

Thank you For Comment