Friday, 29 September 2017

असोथर ब्लॉक पर भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

हिन्दुस्तान के महाअभियान 'मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम' कार्यक्रम के तहत गुरुवार को असोथर ब्लॉक में आयोजित शपथ कार्यक्रम में सैकड़ों लोगो ने शिरकत की।
वीडियो,सीडीओ,युवाओ,व्यपारिक संगठन, राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारी व अन्य लोगो ने एक स्वर में शपथ ग्रहण किया और संकल्प लिया की खुद को जिम्मेदार बनाते हुवे दूसरे को भी गंदगी न करने के लिए प्रेरित करेंगे।
असोथर ब्लॉक में सुबह 11 बजे स्वच्छता को एक सार्थक मुकाम देने के लिए हिन्दुस्तान के महा अभियान में सैकड़ों लोगो ने शिक्षक संघ असोथर ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने स्वच्छता यज्ञ में पूर्णाहुति दिलवाई।


1 comment:

Thank you For Comment